हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देशभर में बढ़ी हिमाचल के लहसुन की मांग, दोगुने दाम मिलने पर किसानों के खिले चेहरे

सिरमौर का गिरीपार क्षेत्र लहसुन उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां अच्छे किस्म का लहसुन उगाया जाता है. ऐसे में इसकी डिमांड देश के विभिन्न हिस्सों में रहती है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 8, 2019, 1:24 PM IST

नाहन: इस बार लहसुन की खेती सिरमौर के किसानों की तकदीर बदलने वाली साबित हो रही है. लहसुन की बंपर पैदावार से किसानों की बांछें खिल गई है. किसानों को पिछले साल की अपेक्षा इस बार फसल के लगभग डबल दाम मिल रहे हैं.

बता दें कि सिरमौर का गिरीपार क्षेत्र लहसुन उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां अच्छे किस्म का लहसुन उगाया जाता है. ऐसे में इसकी डिमांड देश के विभिन्न हिस्सों में रहती है. इन दिनों यहां का लहसुन उत्तरी भारत के कई राज्यों समेत दक्षिणी भारत में भी सप्लाई हो रहा है.

देशभर में बिक रहा सिरमौर का लहसुन (वीडियो).

दरअसल, पिछले साल किसानों को लहसुन के 40 से 50 रुपये प्रति किलो दाम मिल रहे थे, लेकिन इस बार लहसुन के दामों में काफी उछाल आया है. इस बार लहसुन 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. किसानों के लिए राहत की बात ये भी है कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों के व्यापारी खेत से ही माल उठा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार उन्होंने परंपरागत बीज के साथ-साथ कश्मीरी लहसुन पर भी दांव खेला था, जिससे उन्हें बेहद फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें: NH-305 पर 2 दिन के लिए वाहनों की आवाजाही बंद, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

किसानों ने बताया कि अदरक के बाद लहसुन सिरमौर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में दूसरी सबसे कमाऊ नकदी फसल साबित हो रही है. एक दशक के भीतर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिकतर किसान लहसुन की फसल उगाकर लाखों कमा रहे हैं. यही वजह है कि अब और अधिक किसानों का लहसुन की खेती की तरफ रुझान बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details