नाहन: जिलासिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने की वजह से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पार्टी से बागी हो गए हैं. मंगलवार को मुसाफिर ने सराहां में अपना नामांकन दाखिल किया. दरअसल गंगूराम टिकट न दिए जाने से नाराज लोगों ने इस दौरान राजीव शुक्ला व पार्टी आलाकमान के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए. इसके साथ ही वीरभद्र सिंह अमर रहे के नारों से पंडाल गूंजता रहा. (Pachhad Assembly constituency) (Ganguram Musafir Files Nomination from Pachhad)
40 साल बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन-बता दें कि गंगूराम मुसाफिर ने शनिवार को राजगढ़ में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पार्टी हाईकमान को 25 अक्टूबर तक टिकट बदलने का अल्टीमेटम दिया था. जब हाईकमान ने टिकट नहीं बदला, तो मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गंगूराम मुसाफिर ने 40 वर्षों के बाद एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन भरा. (Ganguram Musafir Files Nomination) (Himachal Assembly Election 2022)
6 बार कांग्रेस से टिकट पर चुनाव जीते गंगूराम मुसाफिर-1982 में कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उसके बाद से वह 6 बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और विधायक बने. साथ ही कई विभागों के राज्य मंत्री व कैबिनेट मंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. वहीं, अप्रैल माह में जब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में दयाल प्यारी आई, तो उसके बाद से ही पच्छाद कांग्रेस मंडल में उसका विरोध शुरू हो गया था. (Pachhad Assembly constituency) (Ganguram Musafir Files Nomination from Pachhad)