हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रेणुका की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत का धमाल, दूसरे कलाकारों ने भी किया कमाल

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया. वहीं, उतराखंड के जौनसार की लोक कला ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया.

गीता भारद्धाज के नाम रही अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Nov 11, 2019, 11:42 PM IST

नाहन: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह और गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार चन्द्र मोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने भी खूब रंग जमाया.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह ने मचाया धमाल.

इस सांस्कृतिक संध्या में डीडी सहगल ने 'तुम्हारे शहर का मौसब बड़ा सुहाना लगे' गजल की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्वाज के डोगरी, पंजाबी और कांगडी गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रभजोत सिंह ने फिल्मी और पंजाबी गाने गाकर समां बांधा.

कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समिति के कलाकारों ने उतराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया. दोपहर में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि व साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details