पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से रेत-बजरी करने वालों पर शिकंजा कसा है. भगानी और राजबन में नदी के किनारे रिजर्व वन भूमि में रेत-बजरी का खनन कर रहे माफिया पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर को पकड़ा और 90290 रुपये का जुर्माना लगाया.
अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि भगानी क्षेत्र में नदी के किनारे रिजर्व फॉरेस्ट में खनन का कार्य चल रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर से 54290 का जुर्माना वसूला. वहीं, राजबन के पास भी टीम ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा और 36000 रुपये का जुर्माना वसूला.
वन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
वन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मामले की पुष्टि करते हुए फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने की. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 90290 रुपये का जुर्माना वसूला है.