पांवटा साहिब: वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के भूपपूर में खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. यहां पर 4 ट्रैक्टर चालकों से करीब 65 हजार 790 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि 6 चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए.
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को खनन माफियाओं के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और चार ट्रैक्टर चालकों से जुर्माना वसूला. हालांकि, 6 ट्रैक्टर चालक भागने में भी कामयाब हो गए. इन ट्रैक्टर चालकों का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद इनसे जुर्माना न मिलने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीएफओ पांवटा कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने कमर कस ली है. खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर चालकों से 65 हजार 790 रुपये का जुर्माना वसूला है. आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
गौरतलब है कि आए दिन अवैध खनन से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इस पर विभाग की तरफ से समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रही है. इसके बावजूद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इसी के चलते पांवटा साहिब के भूपपूर में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर चालकों से करीब 65 हजार 790 रुपये वसूला है.
ये भी पढ़ें:काला अंब में नशीली दवाओं के साथ एसआईयू टीम ने धरा नाहन निवासी, मामला दर्ज