हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खारा जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1800 लीटर लाहन को किया नष्ट - वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

खारा जंगल व कुकड़ों वन क्षेत्र में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मौके पर 5 भट्ठियां और 10 ड्रमों में रखी 1800 लीटर लाहन को नष्ट किया है.

Forest Department destroys lahan
वन विभाग ने लाहन को नष्ट किया

By

Published : Aug 27, 2020, 5:40 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. खारा जंगल व कुकड़ों वन क्षेत्र में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मौके पर 5 भट्ठियां और 10 ड्रमों में रखी 1800 लीटर लाहन को नष्ट किया है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि खारा जंगल में माफिया लाहन का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी और 10 ड्रमों में मौजूद 1800 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की पुष्टि डीएफओ कुणाल ने की है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. पिछले दो महीने में 15 हजार लीटर से अधिक लाहन को उनकी टीम ने नष्ट किया है. अवैध शराब माफियाओं पर आगे भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि पिछले दो महीने में अवैध शराब माफियाओं पर पांचवी बार कार्रवाई की गई है. इस दौरान अब तक 15 हजार लीटर से ज्यादा लाहन को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में खुलेगा लहसुन भंडारण केंद्र, सरकार को भेजा गया प्रपोजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details