नाहन: उपमंडल के डीसी ऑफिस में एफएम रेडियो शुरू होने वाला है. इस रेडियो के शुरू होने से लोगों को ज्ञानवर्धक, शिक्षावर्धक व सूचनात्मक कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे. पहले चरण में इस रेडियो का दायरा 15 किलोमीटर तक होगा, बाद में इस रेडियो की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि संभवतः प्रदेश व देश में डीसी ऑफिस सिरमौर ऐसा पहला डीसी ऑफिस होगा, जो डेडीकेटिड तौर पर एफएफ रेडियो शुरू करने जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस एफएम रेडियो आरंभ करने के लिए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर ली गई है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय से स्वीकृति पत्र मिलने के बाद एफएम रेडियों सेवा डीसी कार्यालय से आरंभ कर दी जाएगी.
डीसी ने बताया कि नाहन में एफएम रेडियो आरंभ करने के लिए पिछले एक साल से इस दिशा में कार्य चल रहा था. उन्होंने बताया कि एफएम रेडियो के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के अतिरिक्त अनेक आकर्षक कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे, ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन भी हो सके.