हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सिरमौर में कंडा नाला उफान पर, जोखिम में डाली जा रही जान

सोलन-मीनस मार्ग पर कंडा नाला की कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. निजी बस की सवारियां बस से उतरकर उफनते नाले के आसपास पहुंच कर यहां फोटो सेशन कर रहे हैं.

कंडा नाला

By

Published : Aug 14, 2019, 8:10 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में पिछले 4 दिन से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, सोलन-मीनस मार्ग पर कंडा नाला की कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

बता दें कि भारी बारिश से जिला के कई क्षेत्रों में नुकसान हो रहा है. लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं, बार-बार जिला प्रशासन नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

भारी बारिश के चलते ये नाला पूरी तरह उफान पर है. नाले का रूद्र रूप देख यहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी हैरान हैं, लेकिन कुछ लोग यहां अपनी जान को भी जोखिम में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. एक निजी बस की सवारियां बस से उतरकर नाले के आसपास पहुंच कर यहां फोटो सेशन कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग सेल्फी लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इन लोगों को एहसास नहीं है कि कभी भी ज्यादा जलस्तर बढ़ने से पानी सड़क के ऊपर भी आ सकता है और सेल्फी का शौक उनकी जान को जोखिम में डाल सकता है.

ये भी पढे़ं-सुजानपुर में 11वीं कक्षा का छात्र घर से गायब, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details