नाहनःसन् 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन की स्वच्छता को ओर अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से नगर परिषद विशेष प्रबंध करेगी. साथ ही स्वच्छता की रैकिंग में सुधार के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे. इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर नवगठित नाहन नगर परिषद की पहली बैठक आयोजित की गई.
स्वच्छता रैकिंग सुधार हेतु नगर परिषद नाहन गंभीर
बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने की. दरअसल पिछले वर्ष देश भर की नगर परिषदों में नाहन नगर परिषद स्वच्छता की रैकिंग में 142वें नंबर पर रही थी. साथ ही प्रदेश में जनसंख्या वर्ग में अव्वल स्थान प्राप्त किया था. अब देश में स्वच्छता रैकिंग सुधार हेतु नगर परिषद नाहन गंभीर है. लिहाजा स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. स्वच्छता को लेकर शहर में अनेक कदम उठाए जाएंगे. एक ओर जहां कूड़ा संग्रहण को लेकर नए छोटे वाहन खरीदे जाएंगे, वहीं डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को भी नए सिरे से चलाया जाएगा.