हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद करेगी विशेष प्रबंध, खरीदे जाएंगे छोटे वाहन - नगर परिषद नाहन

नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर की अध्यक्षत में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विस्तार से चर्चा की गई. शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को भी नए सिरे से चलाया जाएगा, ताकि शहर अपनी पिछले वर्ष की स्वच्छता रैंकिंग में और अधिक सुधार कर सके

First meeting of newly formed Nahan city council held
First meeting of newly formed Nahan city council held

By

Published : Feb 9, 2021, 6:02 PM IST

नाहनःसन् 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन की स्वच्छता को ओर अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से नगर परिषद विशेष प्रबंध करेगी. साथ ही स्वच्छता की रैकिंग में सुधार के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे. इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर नवगठित नाहन नगर परिषद की पहली बैठक आयोजित की गई.

स्वच्छता रैकिंग सुधार हेतु नगर परिषद नाहन गंभीर

बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने की. दरअसल पिछले वर्ष देश भर की नगर परिषदों में नाहन नगर परिषद स्वच्छता की रैकिंग में 142वें नंबर पर रही थी. साथ ही प्रदेश में जनसंख्या वर्ग में अव्वल स्थान प्राप्त किया था. अब देश में स्वच्छता रैकिंग सुधार हेतु नगर परिषद नाहन गंभीर है. लिहाजा स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. स्वच्छता को लेकर शहर में अनेक कदम उठाए जाएंगे. एक ओर जहां कूड़ा संग्रहण को लेकर नए छोटे वाहन खरीदे जाएंगे, वहीं डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को भी नए सिरे से चलाया जाएगा.

वीडियो.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जानकारी दी

नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विस्तार से चर्चा की गई. डोर-टू-डोर व्यवस्था को सुधारने हेतु कई निर्णय लिए गए हैं. शहर में कूड़ा संग्रहण के लिए नए छोटे वाहन मोटरसाइकिल, चलित रेहड़ी आदि लिए जाएंगे, ताकि छोटी-छोटी गलियां भी स्वच्छ हो सकें.

इसके अतिरिक्त शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को भी नए सिरे से चलाया जाएगा, ताकि शहर अपनी पिछले वर्ष की स्वच्छता रैंकिंग में और अधिक सुधार कर सके. बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित भाजपा व कांग्रेस समर्थित सभी 13 पार्षद व अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:माकपा के जिला सचिव ने सरकार से की मांग, कहाः बर्फबारी के बाद मूलभूत सुविधाएं की जाए बहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details