हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चमोली हादसे में लापता डीजीएम मृत घोषित, परिवार को अब भी मिलने की उम्मीद

उत्तराखंड में आई त्रासदी हिमाचल के लोगों के लिए भी काल साबित हुई है. चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. हालांकि, अब भी बहुत सारे लोग लापता हैं. लापता लोगों में पांवटा साहिब से संबंध रखने वाले डीजीएम जीत सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि प्रशासन की ओर से जीत सिंह ठाकुर को मृत घोषित कर दिया गया है लेकिन जीत के परिवार को अब भी उनके मिलने की उम्मीद है.

Photo
फोटो

By

Published : Feb 25, 2021, 10:07 AM IST

पांवटा साहिब: उत्तराखंड के चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चला हुआ है. लगभग 180 मीटर तक रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. वहीं अब 2 हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड के चमोली में लापता लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है.

परिजनों की उम्मीदें अब भी बरकरार

सिरमौर जिले के डीजीएम जीत सिंह ठाकुर के परिजनों को भी सर्कुलर मिले हैं, लेकिन परिजनों की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं. जीत सिंह के भाई घनश्याम ठाकुर ने कहा कि एक बार उनका भाई मिल जाए, चाहे वह किसी भी हालत में हो.

केंद्र, राज्य सरकार ने जारी किया सर्कुलर

उत्तराखंड पहुंचे घनश्याम ने कहा कि टनल में रेस्क्यू टीम 180 मीटर तक पहुंच गई है. परिजनों को उम्मीद है कि वीरवार तक जीत सिंह का कोई पता चल सकेगा. घनश्याम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से जारी सर्कुलर उन्हें मिला है. इसमें लापता लोगों को मृत घोषित किया गया है.

तीन श्रेणियों में जारी होंगे मृत्यु प्रमाण पत्र

बता दें कि 7 फरवरी को हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के चमोली में आपदा आई थी. अब केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लापता लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र तीन श्रेणियों में जारी होंगे. प्रथम आपदा प्रभावित क्षेत्र के स्थायी निवासी, दूसरा उत्तराखंड के निवासी और तीसरा अन्य राज्यों के पर्यटक या व्यक्ति.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details