हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में मिले पीडीएस की दालों के सैकड़ों खाली पैकेट, जांच में जुटा विभाग

यशवंत विहार क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को वितरित की जाने वाली दालों के सैंकड़ों खाली पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जांच कर सभी पैकेटों को अपने कब्जे में ले लिया.

packets of PDS pulses
पीडीएस की दाल का खाली पैकेट

By

Published : May 18, 2020, 6:58 PM IST

नाहन: यशवंत विहार क्षेत्र में मिले पीडीएस के तहत वितरित किए जाने वाली दालों के खाली पैकेट के मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जांच में जुट गया है. मौके पर छानबीन करने के बाद विभाग ने सभी पैकेट कब्जे में ले लिए है और मामले की जांच की जा रही है. विभागीय टीम ने मौके से खाली पैकेट में एक ब्लेड भी बरामद किया है.

दरअसल, यशवंत विहार क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को वितरित की जाने वाली दालों के सैकड़ों खाली पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया. एक ही जगह भारी संख्या में सरकारी दालों के खाली पैकेट मिलने से कई सवाल खड़े होना स्वभाविक बात है, ऐसे में किसी घोटाले की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जांच कर सभी पैकेटों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल यह कितने पैकेट है, इसकी काउंटिंग की जा रही है. अलबत्ता सैकड़ों की तादाद में यह दालों के पैकेट बताए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि यशवंत विहार के समीप खाई की तरफ डिपुओं की दाल से संबंधित काफी संख्या में पैकेट पड़े हैं. भारी संख्या में दालों के खाली पैकेट बरामद हुए. साथ ही इनमें से एक पैकेट में ब्लेड भी बरामद हुआ, जिसे देख लगता है कि उक्त जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

आदित्य बिंद्रा ने कहा कि सभी दालों के पैकेट एक ही बैच नंबर के है, जिस पर नवंबर 2019 की तारीख है. उन्होंने बताया कि साथ लगते पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि यह पैकेट करीब 5 महीने से उक्त स्थान पर पड़े हुए थे. सभी पैकेट सीज कर लिए गए है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में कोरोना के पांच नए मामले आए सामने, प्रदेश में 85 पहुंची संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details