पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा के शिलाई में नशा माफियाओं ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश सहित जिला में बढ़ रहे नशे के काले कारोबार से युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आती नजर आ रही है. सिरमौर जिला के पांवटा और शिलाई में नशे के कारण युवा चोरियों की वारदातों को भी अंजाम देने पर उतारू हो गए हैं.
आम लोगों का कहना है कि प्रशासन नशे को लेकर कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है. लोगों को नशा मुक्त करने की जानकारियां दी जा रही है, लेकिन प्रशासन ऐसी जगह पर लोगों को जागरुक कर रहा है, जहां नशा करने वालों की तादाद बहुत कम है.
बता दें कि प्रदेश में युवा के बाद बच्चों पर भी नशे का असर पड़ रहा है. युवा पीढ़ियों के नशे की गिरफ्त में आते देख क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एसडीएम के माध्यम से शिलाई क्षेत्र में दो नशा मुक्त आयोजन करवाए गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा नशा सतौन कफोटा टिम्बी तिलोरधार बाजारों में सबसे ज्यादा बिक रहा है और अधिकारी उन गांव में नशा मुक्त आयोजन करवा रहे हैं जहां पर इसका कोई फायदा नहीं है. शिलाई के लोगों का कहना है कि नशे के कारण कई युवा अपनी जान भी गंवा चुके हैं लेकिन प्रशासन फिर भी नशे को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है.