पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र के द्राविल पंचायत के समीप एक गांव में नाली के टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वाहनों को भी आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं.
सिरमौर की द्राविल पंचायत में सड़क पर बह रहा नाली का पानी, लोगों को आने-जाने में परेशानी
सिरमौर जिला की द्राविल पंचायत के समीप एक गांव में नाली के टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सकें.
पाइप के टूटने से लोगों के घरों पर भी पानी सही ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है. एक ओर पहाड़ी क्षेत्र के कच्चे रास्ते और दूसरी ओर सड़कों पर बहता पानी कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. रात के समय में इस कीचड़ पर चलना दो पहिया वाहनों के लिए खतरे से कम नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली टूटने से सारा पानी सड़कों पर आ गया है जिससे आए दिन उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सकें.