हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. राजीव बिंदल ने सुरेश-सुखराम को नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई, कहीं ये बड़ी बात

बीजेपी नेता सुखराम चौधरी को कैबिनेट मंत्री व सांसद सुरेश कश्यप को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. इन दोनों नेताओं को कार्यभार संभालने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बधाई दी है.

Dr. Rajeev Bindal congratulated Suresh Kashyap
राजीव बिंदल सुरेश कश्यप को बधाई दी

By

Published : Aug 1, 2020, 10:28 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता सुखराम चौधरी को कैबिनेट मंत्री व सांसद सुरेश कश्यप को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. इन दोनों नेताओं को कार्यभार संभालने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बधाई दी है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमारे लिए ये गौरव का क्षण है कि सिरमौर जिला को हिमाचल प्रदेश में वशिष्ट स्थान मिला है. सांसद सुरेश कश्यप को हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सुखराम चौधरी को कैबिनेट मंत्री का पद मिला है.

वीडियो

राजीव बिंदल ने कहा कि सुखराम जमीनी स्तर से जुड़े नेता हैं, जोकि वर्षों-वर्षों से एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हुए धरातल पर काम करते आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद अत्यंत श्रेष्ठ है. यह दोनों स्थान सिरमौर जिला को मिलने पर वह सिरमौर की जनता को बधाई देते हैं.

राजीव बिंदल ने दोनों नेताओं को नई जिम्मेदारियां मिलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये दोनों नेता हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन काम करेंगे और सिरमौर जिला को सिरमौर बनाने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद के साथ-साथ आदेश देने पर उसकी पालना करने का हम वचन देते हैं.

बता दें कि सुखराम चौधरी और सुरेश कश्यप नई जिम्मेदारी संभालने के बाद शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे थे, जहां पर विधायक बिंदल सहित बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार घर लौटे सुखराम-कश्यप, 2022 में मिशन रिपीट का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details