यमुनानगर (हरियाणा): कोरोना महामारी के चलते इन दिनों प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन फिर भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला यमुनानगर के जगाधरी की पुरानी अनाज मंडी से सामने आया है जहां एक घर में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई.
रिटायर्ड बैंक कर्मचारी आरपी गोयल और उनकी पत्नी स्नेहलता पुरानी अनाज मंडी के पास अपने घर में रहते थे. उनके दो बेटे हिमाचल प्रदेश के पांवचा साहिब में रहते हैं और एक बेटे का परिवार जगाधरी की शिवपुरी कॉलोनी में रहता है.
सास-ससुर को कोरोना
उनके बेटे की पत्नी ने बताया कि उन्हें शक था कि उनके सास-ससुर को कोरोना हुआ है और इसी वजह से वो बार-बार उन्हें फोन कॉल कर उनका हालचाल जान लेते थे. लेकिन रविवार देर शाम उन्होंने बेटे का फोन नहीं उठाया तो उन्हें चिंता होने लगी. इसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को फोन कर बताया कि उनके माता पिता फोन नहीं उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अधिकतर लोग कर रहे कोरोना कर्फ्यू का पालन, नियमों की अवहेलना पर अब तक 150 चालान: एसपी
जिसके बाद पड़ोसियों ने आरपी गोयल के घर जाकर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बुजुर्ग दंपति की बहु का कहना है कि गेट अंदर से खुला हुआ था और उन्हें शक है की किसी जान पहचान वाले व्यक्ति ने ही उनकी हत्या की है, क्योंकि उसके ससुर किसी अंजान व्यक्ति के लिए गेट नहीं खोलते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले ने उनके ससुर के साथ लूटपाट भी की है.
गला घोंट कर दंपति की हत्या
वहीं पुलिस अनुमान लगा रही है कि गला घोंट कर दंपति की हत्या की गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था और सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि गहनता से मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों के भी बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कुल्लू शहर के 11 वार्डों में सेनिटाइजेशन शुरू, दमकल विभाग की ली जा रही मदद