हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन पहले कैमरे में कैद हुआ था तेंदुआ, दूसरे दिन नदी किनारे मिला शव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पर्दा उठेगा. बता दें कि ददाहू से महज दो किलोमीटर दूर बायरी के समीप एक मैदान में सोमवार को तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. कई लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

मृत पड़ा तेंदुआ

By

Published : Apr 23, 2019, 9:31 PM IST

नाहन: ददाहू इलाके से सटे बायरी में सोमवार को देखा गया तेंदुआ मंगलवार सुबह बायरी के समीप ही मृत अवस्था में बरामद हुआ. हालांकि, अभी तेंदुए की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद जला दिया.

मृत पड़ा तेंदुआ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों को पर्दा उठेगा. बता दें कि ददाहू से महज दो किलोमीटर दूर बायरी के समीप एक मैदान में सोमवार को तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. कई लोगों ने तेंदुए को अपने कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.

मंगलवार को बायरी के समीप जलाल नदी में बने पंप हाउस के पास ही लोगों ने मृत तेंदुए को देखा और सूचना वन विभाग को दी. विभाग की ओर से डीएफओ और विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद तेंदुआ जला दिया गया.

मृत पड़ा तेंदुआ

सवाल ये भी है कि सोमवार को कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ की मौत किन कारणों से हुई है. आशंका यही जताई जा रही है कि सोमवार को यही तेंदुआ जलाल नदी के आसपास घूम रहा था. उधर, विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details