नाहन: सिरमौर की पच्छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता का चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से सख्ती से पालन हो रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी सिरमौर आरके परुथी ने इसकी जानकारी दी.
डीसी ने बताया कि सभी विभागों को आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की चार शिकायतें मिली हैं. इन सभी शिकायतों पर कार्रवाई की गई है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि उन्हें बीते रविवार को आईपीएच पाइप सप्लाई की शिकायत मिली थी, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से मौके पर जांच टीम को भेजा गया. जांच टीम को संबंधित विभाग ने रिपोर्ट दी है कि उक्त पाइपों की सप्लाई पुरानी स्कीम की है और साथ ही ये पाइप स्टोर में रखी गई है, न कि लोगों को वितरित की गई है.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरी शिकायत पॉलीहाउस की पाइपों को लेकर मिली थी. उस पर भी उड़न दस्ते की टीम ने निरीक्षण किया और पाया कि उक्त पाइपें पांच किसानों की प्राइवेट थीं, जिसमें चार राजगढ़ व एक संगड़ाह के किसान की थी. इसमें किसी भी विभाग का कोई रोल नहीं है. ऐसे में किसी भी शिकायत में आचार संहिता की अवहेलना नहीं है.
वहीं, एक अन्य गैस सप्लाई को लेकर शिकायत मिली थी, जिस पर जांच करवाकर रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रेगुलर सप्लाई थी. इस वजह से ये भी आचार संहिता की अवहेलना नहीं है.जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी शिकायत लिखित नहीं थी. सब शिकायतें टेलीफोन पर दर्ज करवाई गई थीं. इन शिकायतों में कहीं भी आचार संहिता की अवहेलना नहीं है.
बता दें कि कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भाजपा पर आरोप लगाया था कि पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है साथ ही चुनाव के दौरान पाइपों की सप्लाई को लेकर भी भाजपा पर आरोप जड़े थे. यही नहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र देकर सिरमौर के डीसी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने डीसी सिरमौर आरोप लगाया था कि उपायुक्त को लिखित रूप से तथ्यों के साथ शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभी तक किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.