राजगढ़: सराहां क्रिकेट एकेडमी द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. इसमें सभी को भागीदार बनना चाहिए. यह बात बनाह धींनी पंचायत की नव निर्वाचित प्रधान अरुणा शर्मा ने कही. वह यहां एचपीसीए क्रिकेट एकेडमी सराहां द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि खेलों से उनका विशेष लगाव रहा है. वह स्वयं भी एक एथलीट रही हैं. प्रदेश विश्वविद्यालय से हाई जंप में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट अरुणा शर्मा पेशे से हाई कोर्ट की वकील हैं. साथ ही वो क्रिकेट प्रेमी भी हैं.
प्रेस क्लब पच्छाद के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने भी प्रतिभागी बच्चों के हौसले की सराहना
इस अवसर पर प्रेस क्लब पच्छाद के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने भी प्रतिभागी बच्चों विशेषकर बालाओं के हौसले की सराहना की साथ ही एकेडमी के प्रयासों को भी सराहा. रविवार को स्थानीय स्कूल ग्राउंड में एचपीसीए पांवटा क्रिकेट एकेडमी व एचपीसीए क्रिकेट एकेडमी सराहां की टीमों के मध्य एक दिवसीय मैच खेला गया. जिसमें पांवटा की टीम विजयी रही.
सराहां के नन्हें खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन
लेकिन सराहां के नन्हें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच की विशेषता यह रही कि इसमें सराहां की तरफ से 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग की 4 बालाएं भी खेल रही थी. जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मुख्यातिथि ने विजेता पांवटा टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मेडल भी दिये.
पढ़ें:सरकाघाट में 16 और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, 2 दिनों में सामने आए 57 केस