पांवटा साहिबः स्ठानीय ब्लॉक हिमाचल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉक है. पांवटा साहिब को जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. दरअसल पांवटा साहिब ब्लॉक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटा हुआ है. यहां पर कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन उपमंडल प्रशासन की ओर से कोरोना पर कमर कसने के बाद अब इसका ग्राफ दिनों दिन कम होता नजर आ रहा है.
इन वार्डों में रोजाना आते थे कोरोना के 60 से 70 मामले
बता दें कि पांवटा नगर परिषद के अंतर्गत 13 वार्ड आते हैं, जिसमें रोजाना कोरोना संक्रमण के 60 से 70 मामले आ रहे थे. अगर बात की जाए पांवटा ब्लॉक की इसके अंतर्गत 78 पंचायतें आती हैं. जिसमें पांवटा, नाहन, रेणुका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की अधिकांश पंचायतें शामिल हैं इन पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले भी 50 से 60 आ रहे थे. पांवटा एसडीएम व जिलाधीश के आदेशों के बाद सभी महकमे ने कमर कसी, जिसके बाद अब संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे कम आता जा रहा है.
कोरोना का ग्राफ कम होने से विभाग ने ली राहत की सांस