हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्‍छाद उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस में विवाद, भाजपा पर डमी EVM रखने का आरोप - गंगूराम मुसाफिर

पच्‍छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ नंबर 84 गडासर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमी मशीन रखी हुई थी. इससे लोगों को गुमराह किया जा रहा था.

dummy EVMs at booths in gadasar pachad

By

Published : Oct 21, 2019, 3:37 PM IST

नाहन: पच्‍छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ नंबर 84 गडासर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमी मशीन रखी हुई थी. इससे लोगों को गुमराह कर रहे थे.

कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर के बेटे पंकज मुसाफिर ने इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग शिमला से कर दी है. पंकज मुसाफिर ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 मीटर के दायरे से पहले ही अपना एजेंट बूथ स्थापित किया हुआ था.

वीडियो

विवाद होने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और बूथ सौ मीटर को 100 मीटर के दायरे से बाहर कर दिया. इसके अलावा कथित बीजेपी कार्यकर्ता पर महिला से बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया है. वहीं, मामले को लेकर जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत Exclusive: कैसा विधायक चाहती है पच्छाद की जनता, किन मुद्दों पर किया मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details