नाहन: सिरमौर जिला परिषद पर भाजपा की ओर से कब्जा किए जाने के बाद सिरमौर जिला कांग्रेस ने सत्तादल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सिरमौर भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए बहुत बड़ा सौदा किया है, जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है.
कांग्रेस भवन नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने जनादेश का अपमान कर बड़ी सौदेबाजी कर जबरदस्ती सिरमौर जिला परिषद पर कब्जा जमाया है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि सिरमौर जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी ने जनादेश को ठुकराकर जबरदस्ती कब्जा किया है.
आज जो कुछ हुआ, वह सभी ने देखा है. कांग्रेस की एक प्रत्याशी अंजना शर्मा पाला बदलकर भाजपा में गई थी और कैबिनेट मंत्री सुखराम उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर लाते हैं. अंजना शर्मा हमारी प्रत्याशी थी, लेकिन भाजपा के नेता उन्हें बहला-फुसला व लालच देकर ले गए.
भाजपा ने किया जनादेश का अपमान
हर्षवर्धन ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए भाजपा नेताओं ने बहुत बड़ा सौदा किया है. हालांकि वह मीडिया के माध्यम से नहीं कहना चाहते, लेकिन करोड़ों का लेन-देन हुआ है.
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर का जो जनादेश था, वह कांग्रेस के हक में था. 8-8 सीटें भाजपा व कांग्रेस की आई थी और एक निर्दलीय के समर्थन से कांग्रेस के पास नौ मेंबर हो गए थे. मगर जिस तरह से आज भाजपा ने जिला परिषद पर कब्जा किया है, वह जनादेश का अपमान है, जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है.
कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि खरीद फरोख्त का बाजार कई दिनों से गर्म था, लेकिन खुलासा आज हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद भाजपा ने जीती नहीं है, बल्कि जनादेश को ठुकरा जबरदस्ती छीनी है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई अंजना शर्मा
बता दें कि पांवटा साहिब के भंगानी वार्ड से चुनाव जीतकर आई कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा को भाजपा ने उपाध्यक्ष का पद देते हुए अपने पाले में कर सिरमौर जिला परिषद की सत्ता पर कब्जा जमाया है. इसी को लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भाजपा पर यह गंभीर आरोप जड़े हैं.
पढ़ें:कांग्रेस के किले में सेंध लगा सिरमौर जिला परिषद में खिला कमल, सीमा के सर सजा अध्यक्ष का ताज