हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकास सिर्फ कागजों में, CM के सामने ही नाहन मेडिकल काॅलेज की घटना ने खोली विफलता की पोल: मुसाफिर

कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसाफिर ने नाहन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की खुली पोल पर जयराम सरकार पर निशाना साधा है. मुसाफिर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी वैश्विक महामारी के चलते हर मोर्चे पर इसका साया नजर आ रहा है. चाहे विकास की बात करें या फिर कोरोना की स्थिति को नियंत्रण करने की, सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है.

Photo
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 8:02 PM IST

नाहन: डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही कोविड-19 मरीजों के परिजनों द्वारा खोली गई व्यवस्थाओं की पोल के मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मुसाफिर ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल रही जयराम सरकार की अब ताजा पोल नाहन मेडिकल काॅलेज में मुख्यमंत्री के सामने ही खुलकर रह गई है.

सरकार हर मोर्चे पर विफल: मुसाफिर

गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी वैश्विक महामारी के चलते हर मोर्चे पर इसका साया नजर आ रहा है. चाहे विकास की बात करें या फिर कोरोना की स्थिति को नियंत्रण करने की, सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. इसका ताजा उदाहरण नाहन मेडिकल काॅलेज में मुख्यमंत्री के सामने ही परिजनों का कोविड-19 के मरीजों का ईलाज न करने के आरोप लगाना है. इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है.

वीडियो.

नाहन में खुली सरकार के दावों की पोल

मुसाफिर ने कहा कि नाहन के घटनाक्रम को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कड़ी कार्रवाई करेंगे. जिससे पूरे प्रदेश को यह संकेत मिलेगा कि उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह एक बेहद शर्मनाक बात है. इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है बल्कि जो दावे सरकार कर रही थी, उनकी भी पोल खुलकर रह गई है.

गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि विकास केवल कागजों पर है और जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में भी नाकाम रही है.

ये भी पढ़ें:डलहौजी: मरीज को कोविड टेस्ट के लिए कहा तो डॉक्टर पर कर दिया हमला, बरसाए लात-मुक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details