पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी के श्यामपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर सिंगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सिंगपुरा चौकी की टीम को दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प की सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, तब तक मारपीट के दौरान दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गए थे. बहरहाल, घायलों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.
पांवटा सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल हालत में पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया था, जिनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.