पावंटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में बढ़ रही गंदगी को देखते हुए नगर परिषद ने आसपास की सभी पंचायतों को स्वच्छता के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए बीडीओ को भी आदेश जारी किए गए हैं.
पावंटा में बढ़ रही गंदगी को लेकर नगर परिषद सख्त, गंदगी फैलाने वाली पंचायतों को जारी होंगे नोटिस - नगर परिषद पावंटा साहिब
शहर में बढ़ रही गंदगी पर नगर परिषद अधिकारी ने दिया सख्त कार्रवाई के आदेश. नगर परिषद के दायरे में गंदगी फैलाने वालों को दिया जाएगा नोटिस.
पावंटा
नगर परिषद अधिकारी के मुताबिक यदि किसी पंचायत में गंदगी नजर आई तो उनको नोटिस जारी कर दिए जाएंगे. शहर में बढ़ती कूड़े की व्यवस्था को लेकर ये कदम उठाया गया है. अधिकारी ने बताया कि आस पास की पंचायतों द्वारा नगर परिषद के एरिया में कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है, जिस पर यदि रोक नहीं लगाई गई तो परिषद नोटिस जारी करेगा.
नगर पंचायत अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रयास कर रही है.