नाहन: प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में पर्यटक एक बार फिर बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मानकों पर खरा न उतरने की वजह से यहां बोटिंग सुविधा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. अब सुरक्षा के लिहाज से सभी कमियों को दुरूस्त कर पवित्र झील में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई है. पिछले करीब 11 महीनों से झील में बोटिंग बंद पड़ी थी. बोटिंग शुरू होने से पर्यटक भी अब जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई हैं. पर्यटन विभाग के रेगुलेशन के तहत गठित कमेटी ने कुछ कमियां पाई गई थी. इसके बाद सभी कमियों कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर बोटिंग को दोबारा से शुरू किया गया, ताकि यहां पर्यटक बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लाइफ जैकेट्स उपलब्ध हैं, जो बोटिंग के लिए प्रत्येक पर्यटक को पहनना अनिवार्य है. नौकाओं के रखरखाव व समय-समय पर इसकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. (Boating facility resumed in Shri Renukaji lake) (Boating in Sri Renuka Ji Lake)