हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी बार चुनाव मैदान में सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर, दांव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की साख

नाहन से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर लगातार दूसरी बार नगर परिषद के लिए चुनावी मैदान में हैं. यहां चुनाव सुरेश कश्यप की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा देखा जा रहा है. श्यामा पुंडीर ने कहा कि भाजपा समर्थित नगर परिषद ने पूरे शहर मे विकास के कई नए कार्य किए हैं. बीजेपी और श्यामा पुंडीर की जीत से नगर परिषद चेयरमैन की कुर्सी भी श्यामा पुंडीर को मिल सकती है.

bjp-state-president-suresh-kashyap-respect-at-stake-in-nahan
नाहन में दांव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की साख

By

Published : Dec 29, 2020, 4:04 PM IST

नाहनः शहरी और नगर निकाय चुनाव में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. नाहन की बात करें तो यहां भाजपा सांसद और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन लगातार दूसरी बार नगर परिषद के लिए चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में यहां चुनाव सुरेश कश्यप की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा देखा जा रहा है.

दूसरी बार मैदान में कश्यप की बहन श्यामा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर लगातार दूसरी बार नाहन शहर के वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले भी वह भाजपा समर्थित नगर परिषद में पार्षद रही हैं. श्यामा पुंडीर का कहना है कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्हें उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जो कार्य उन्होंने अपने वार्ड में करवाए हैं, उसके बल पर इस बार भी उन्हें लोगों का समर्थन मिलेगा.

वीडियो.

विकास के नाम पर मांगा समर्थन

श्यामा पुंडीर ने कहा कि भाजपा समर्थित नगर परिषद ने पूरे शहर मे विकास के कई नए कार्य किए हैं. इसमें मुख्य रुप से पेयजल समस्या का समाधान, विभिन्न पार्कों का निर्माण और शहर को स्वच्छता में एक नई पहचान मिलना है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अपने वार्ड की जनता को पहुंचाया है.

श्यामा पुंडीर बन सकती हैं नगर परिषद चेयरमैन

नाहन नगर परिषद में इस बार चेयरमैन की कुर्सी महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में बीजेपी और श्यामा पुंडीर की जीत से नगर परिषद चेयरमैन की कुर्सी भी श्यामा पुंडीर को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details