हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

AUDIO वायरल मामले में बलबीर सिंह चौहान पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त, 6 अन्य पर गिरी गाज

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बीजेपी नेता बलबीर सिंह चौहान को पार्टी ने तुरंत प्रभाव से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. बलबीर सिंह चौहान पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को अमल में लाए जाने का आरोप है. तो वहीं, पांवटा साहिब के भी 6 स्थानीय नेताओं निष्कासित किया गया है. (Balbir Singh Chauhan)

Balbir Singh Chauhan
बलबीर सिंह चौहान,

By

Published : Nov 5, 2022, 10:30 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी से 3 बार पार्टी के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता बलबीर सिंह चौहान को पार्टी ने तुरंत प्रभाव से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शनिवार को यह कार्रवाई अमल में लाई है. इसके अलावा पांवटा साहिब से भी 6 बागी नेताओं पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कार्रवाई की है. (Balbir Singh Chauhan suspended from party) (himachal assembly election 2022)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री रेणुका जी विस से पूर्व प्रत्याशी रहे बलबीर चौहान की प्राथमिक सदस्यता को तुरंत प्रभाव से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल, बता दें कि शनिवार को उनका एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी के हक में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. (himachal assembly election 2022)

इस बार पार्टी ने रेणुका जी विस से बलबीर का टिकट काटकर नए चेहरे के तौर पर नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कथित आडियो वायरल होने के मामले में भी बलबीर चौहान ने पार्टी ने उपरोक्त कार्रवाई अमल में लाई है.

नड्डा के करीबी मदन समेत 6 भी पार्टी से बाहर: दूसरी तरफ सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी शनिवार को भाजपा मंडल पांवटा साहिब के अनुमोदन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर 6 स्थानीय नेताओं को निष्कासित कर किया है. इसमें मदन शर्मा, रोशन चौधरी, सुधीर गुप्ता, राकेश कश्यप, अशोक चौधरी व सुनील चौधरी शामिल हैं.

पढ़ें-भाजपा नेता बलबीर चौहान का ऑडियो वायरल, कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी मदन शर्मा पांवटा साहिब से इस बार टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. निष्कासित नेताओं में रोशन चौधरी व सुनील चौधरी पहले ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुखराम चौधरी के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. यही वजह है कि इन नेताओं को जिला भाजपा अध्यक्ष की तरफ से निष्कासित किया गया.

उधर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर 6 नेताओं को छः साल के लिए निष्कासित किया गया. इन्हें लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री को भी निष्कासन की जानकारी भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details