हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना - गर परिषद कार्यकारी अधिकारी

उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर पर स्थित यमुना बैरियर पर बने शौचालय की दशा देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. शौचालय के बाहर घास उग चुकी है. शौचालय की ऊपर की दीवारें भी जर्जर हालत में नजर आ रही है. हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर के द्वार पर स्थित शौचालय की दयनीय हालत अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है.

सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता
सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता

By

Published : Sep 7, 2020, 8:49 AM IST

पांवटा साहिब: पूरे देश में अब अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों की आवाजाही भी अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना बैरियर के पास सार्वजनिक शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं. पिछले कई महीनों से यहां पर ताले लगे हुए हैं, जिसके चलते बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

यही नहीं यहां पर तैनात पुलिसकर्मी व ई-पास बनाने वाले कर्मचारियों और स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पांवटा साहिब में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन के दावे धरातल पर फेल होता दिख रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर पर स्थित यमुना बैरियर पर बने शौचालय की दशा देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. शौचालय के बाहर घास उग चुकी है. शौचालय की ऊपर की दीवारें भी जर्जर हालत में नजर आ रही है. हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर के द्वार पर स्थित शौचालय की दयनीय हालत अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है.

वहीं, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर के चलते सफाई कर्मचारी कम आ रहे हैं. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. खैर अब देखने वाली बात यह होगी की मामला प्रकाश में आने के बाद शौचालय की दशा कब तक सुधरती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details