पांवटा साहिब:पांवटा साहिब की डांडा पंचायत के शमियाला गांव में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी व खंड विकास अधिकारी के सहयोग से गांव में 72 साल बाद सड़क पहुंचाना संभव हो पाया है. खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने कहा कि मनरेगा के तहत 4 लाख रुपये और विधायक निधि से विधायक सुखराम चौधरी ने 1 लाख रुपये दिए, जिससे सड़क निर्माण का काम पूरा हो पाया है.
बता दें कि ग्रामीणों ने कई मंत्रियों, विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों से इस सड़क के निर्माण की मांग की थी. सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सड़क सुविधा होने से लोग आपातकाल स्थिति में समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचा सकते हैं. इससे छात्र समय से अपने स्कूल व कॉलेज पहुंच पाएंगे.
सड़क का काम पूरा होने पर खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान और पांवटा विधायक ने गांव के लोगों से मुलाकात की. सड़क का निर्माण पूरा होने के चलते ग्रामीणों में खुशी की लहर है. खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को गांव की अन्य समस्याओं को भी पूरा करने का आश्वासन दिया.
गौरव धीमान ने बताया कि शमियाला गांव में मनरेगा के अंतर्गत सड़क का निर्माण पूरा हो गया है. सड़क न होने के चलते गांव को लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब सड़क के बनने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोग समय से अपने काम व छात्र समयनुसार अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें:सावन मास में लोगों की सरकार से मांग