शिलाई/सिरमौर: जिला के शिलाई उपमंडल अधिकारी कार्यालय में कोविड टीकाकरण से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम हर्ष अमरेन्द्र सिंह नेगी ने की. इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई व टीकाकरण से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया.
टीकाकरण के लिए केन्द्र चिन्हित
इस दौरान टीकाकरण के लिए टीम का गठन, उनके प्रशिक्षण के बारे में चर्चा हुई. चर्चा के दौरान पाया गया कि टीकाकरण से पूर्व टीम का गठन कर लिया गया है. टीम के सदस्यों का परीक्षण कार्य पूरा कर हो गया है. टीकाकरण के लिए केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है. सभा के दौरान अध्यक्ष ने भीत कड़ी से संबंधित टीमों के गठन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि सीडीपीओ, बीआरसी शिक्षा विभाग, खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में डाई रन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 11 जनवरी को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 11 जनवरी 2021 को टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा यह जानकारी जिला कार्य बल की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सोलन के सी चमन ने दी.
ये भी पढ़ेंः-आनी: आग में झुलसा व्यक्ति, दर्दनाक मौत