नाहन:सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के तहत सोमवार को एक बड़ा हादसा पेश आया है. यहां बोलेरो पिकअप के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयावह था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास यशवंतनगर-सनौरा-गिरीपुल सड़क मार्ग पर पेश आया. बोलेरो पिकअप नंबर एचपी 63-1999 शीलाबाग के समीप श्लेच पुल के पास लगभग 300 फुट नीचे खड्ड में जा गिरी.
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सोलन से नेरीपुलन की ओर जा रही थी. जिसमें सवार दो सगे भाइयों सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका.
बता दें कि मृतकों की पहचान 34 वर्षीय राकेश व 40 वर्षीय राजेश दोनों पुत्र चेतराम निवासी बझाशड़ा तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है. दोनों भाइयों ने हादसे में मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा 40 वर्षीय हरिवल्लभ शर्मा भी इसी गांव का रहने वाला था, इसकी भी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाए गए हैं, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए जाएंगे.
मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीषम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित होकर बोलेरो पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़े-खबरां पहाड़ां री: कुल्लू च इक महिला कन्ने इक ITBP रा जवान कोरोना पॉजिटिव