हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में शटर के नीचे से चोरी छिपे बिक रही थी शराब, एएसपी ने काटा 5 हजार का चालान

जिला मुख्यालय नाहन में चोरी छिपे शटर के नीचे से शराब बेच रहे एक व्यक्ति पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 5 हजार रूपए का जुर्माना किया.

challan of liquor salesman
फोटो.

By

Published : May 13, 2021, 7:51 PM IST

नाहन: कोरोना कर्फ्यू के बीच जिला मुख्यालय नाहन में चोरी छिपे शटर के नीचे से शराब बेच रहे एक व्यक्ति पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है. एएसपी बबीता राणा ने मौके पर पहुंचकर सेल्समैन का 5 हजार रूपए का चालान किया है।

जानकारी के अनुसार एएसपी बबीता राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम नाहन में कोरोना कर्फ्यू के बीच गश्त पर थीं. इसी बीच सूचना मिली कि शहर के मालरोड पर स्थित शराब विक्रेता कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए दुकान के शटर के नीचे से चोरी छिपे लोगों को शराब बेच रहा है.

सूचना मिलते ही एएसपी ने पुलिस टीम के साथ संबंधित ठेके पर छापामारी की. इस बीच ठेके के अंदर से शटर के नीचे से नियमों की उल्लंघना करते हुए सेल्समेन को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा. इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 5 हजार रूपए का जुर्माना किया.

उधर एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने उक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की सूचना आबकारी एवं कराधान विभाग को भी दे दी गई है. साथ ही नियमों के मुताबिक आबकारी विभाग को भी इस मामले में कार्रवाई करने हेतु निर्देर्शित किया गया है.

ये भी पढ़ें-शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details