नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो गए हैं. नामांकन वापस लेने की वीरवार को अंतिम तिथि थी. बतौर आजाद उम्मीदवार आशीष सिकटा के नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनावी मैदान में 5 प्रत्याशी रह गए हैं.
उपचुनाव: 5 उम्मीदवारों में होगी जंग-ए-पच्छाद, दयाल प्यारी ने नहीं डाले हथियार - गंगूराम मुसाफिर
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो गए हैं. नामांकन वापस लेने की वीरवार को अंतिम तिथि थी, बतौर आजाद उम्मीदवार आशीष सिकटा के नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनावी मैदान में 5 प्रत्याशी रह गए हैं.
वहीं, बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरी दयाल प्यारी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. ऐसे में अब पांच प्रत्याशी यह उपचुनाव लड़ेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी जिसमें एक नामांकन वापस लिया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि चुनावी मैदान में जो बाकि बचे पांच प्रत्याशी हैं, उनमें कांग्रेस से गंगूराम मुसाफिर, भाजपा से रीना कश्यप के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार दयाल प्यारी, पवन कुमार व सुरेंद्र कुमार शामिल हैं.