हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी...हिमाचल में येलो अलर्ट

देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आज हिमाचल प्रदेश, मुंबई, मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश हो सकती है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 16, 2021, 7:40 AM IST

शिमला:देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. आज मुंबई में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है. पूरे बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 19 जून तक पटना सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम बारिश होगी.

वहीं, हिमाचल के कई हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है. मौसम की तबदीली को देखते हुए हिमचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 4 दिन भारी बारिश को लेकर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है.

वीडियो

⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.

⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.

⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.

⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.

⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहेगा.

ये भी पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details