शिमला:देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. आज मुंबई में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है. पूरे बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 19 जून तक पटना सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम बारिश होगी.
वहीं, हिमाचल के कई हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है. मौसम की तबदीली को देखते हुए हिमचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 4 दिन भारी बारिश को लेकर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.