शिमला:हिमाचल प्रदेश में 3 दिन मौसम साफ रहने के बाद दोबारा से प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा. प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार और बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. कई हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है. रविवार को राजधानी सहित अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है.
रविवार को ऊना में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. शिमला का अधिकतम तापमान 26.6, सुंदरनगर 36.1, भुंतर 35.4, कल्पा 26.1, धर्मशाला 29.8, नाहन 34.2, सोलन 33.8, कांगड़ा 35.7, बिलासपुर 36.4, हमीरपुर 36.0, चंबा 33.5, डलहौजी 22.5 और केलांग 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से फिर से मौसम करवट बदलेगा ओर अधिकतर हिस्सो में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम साफ होने से तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !