शिमला:देश के लगभग कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने के आसार हैं. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के भी आसार दिख रहे हैं. राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, हिमाचल के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बिलासपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में धुंध पड़ने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. 50 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान धूप खिलने से पारा चढ़ने की संभावना है. शनिवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. वहीं, आज भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.