शिमला: आने वाले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में कुछ जगहों पर बरसात की संभावना रहेगी.वहीं, पूरे देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना रहेगी. उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
हिमाचल में क्रिसमस तक बर्फबारी की संभावना, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम - minimum temperature in himachal
आने वाले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में कुछ जगहों पर बरसात की संभावना रहेगी.वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का जोर बढ़ने लगा है, लेकिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो यहां अब ठंड का जोर बढ़ने लगा है, लेकिन पर्यटकों को क्रिसमस तक बर्फबारी का इंतजार करना पड़ सकता है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज मौसम साफ बना रहेगा. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)(HIMACHAL WEATHER UPDATE)(SNOWFALL IN HIMACHAL).
हिमाचल में न्यूनतम तापमान:शिमला 6, ऊना 5, मंडी 1, किन्नौर -1.0 , कांगड़ा 4, सिरमौर 11, लाहौल स्पीति-1.0 सोलन 2, कुल्लू 1, बिलासपुर 4, हमीरपुर 4, चंबा 4 (minimum temperature in himachal)