Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें हिमाचल का हाल - heavy rain alert in himachal
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा होने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बारिश के दौरान नदी नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
फोटो.
By
Published : Sep 13, 2021, 7:35 AM IST
शिमला: बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आस-पास के राज्यों में आगामी 16-17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में 15 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
वीडियो.
पहाड़ी राज्य हिमाचल में आज भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बारिश के दौरान नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है.