हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 3 दिन होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि, येलो अलर्ट जारी

विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को राजधानी में हालांकि धूप खिली रही, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है.

weather update for himachal pradesh
हिमाचल में 3 दिन होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि

By

Published : May 1, 2020, 10:26 PM IST

शिमला : हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 3 से 5 मई तक अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.

विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को राजधानी में हालांकि धूप खिली रही, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 7 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. 3 मई को मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 4 ओर 5 मई को मध्यवर्ती इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश-ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों कों काफी नुकसान हो रहा है. गुरुवार को शिमला के ऊपरी क्षत्रों में ओलावृष्टि ने सेब के पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है. पेड़ों से फूल झड़ रहे हैं जिससे बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details