शिमला:मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को राजधानी सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित लाहौल में हल्की बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई. राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिससे तापमान में भी कमी आई है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 3 जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में होगा. यहां अधिकतम तापमान 33°c किया जाएगा. वहीं, ऊना में न्यूनतम तापमान 23 °c और बिलासपुर व हमीरपुर में 22°c रहेगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान जनजातीय जिला लाहैल स्पीति में रहेगा. लाहौल स्पीति में बर्फबारी भी दर्ज की गई. लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा. लाहैल स्पीति के बाद सबसे कम तापमान किन्नौर में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 12°c रहेगा.