हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, 5 और 6 जुलाई लिए येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में 5 जुलाई के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 जुलाई से मॉनसून रफ्तार पकड़ लेगा. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं,शुक्रवार-शनिवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई.

Weather Update of himachal pradesh.
गर्मी से मिलेगी राहत

By

Published : Jul 2, 2020, 9:36 PM IST

शिमला :हिमाचल प्रदेश में मॉनसून 5 जुलाई से रफ्तार पकड़ेगा. इसके संकेत 4 जुलाई को मौसम खराब होने से होने लगेंगे. मौसम विभाग ने इसके चलते 5 और 6 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई. शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार रहेंगे. आठ जुलाई तक प्रदेश में बादल बरसने की संभावना जताई गई है.

गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ बीच-बीच में धूप भी खिली रही. मैदानी जिलों में बारिश नहीं होने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया 24 जून को मॉनसून की पहली बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई, लेकिन प्रदेश में अब मॉनसून रफ्तार पकड़ने वाला है. चार जुलाई से अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि दो दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मनमोहन सिंह ने कहा कि बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बता दें प्रदेश में 24 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी, लेकिन अभी तक ज्यादा बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में जल्द खुल सकता है टूरिज्म सेक्टर, सीएम ने दिए SOP तैयार करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details