शिमला: पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 14 नंवबर से 16 नवम्बर तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. 14 नवम्बर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 15 ओर 16 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा.
बारिश होने से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछले एक महीने से बारिश न होने से किसान गेंहू की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, अगले दो दिन बारिश होती है तो किसान फसलों की बिजाई कर सकेंगे. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 14 नवम्बर से मौसम करवट बदलेगा. 16 नवंबर तक कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.