हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने इस दौरान भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है. साथ ही स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

हिमाचल में मौसम
हिमाचल में मौसम

By

Published : Aug 10, 2021, 8:46 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है. साथ ही स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग की ओर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान गग्गल में 74, धर्मशाला में 55, मनाली में 33, पालमपुर में 16, नैना देवी में 12, पांवटा साहिब-जोगिंद्रनगर में 9, बड़सर-मंडी-हमीरपुर में 3 और कल्पा-ऊना में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में बीते साल के अपेक्षा मानसून में इस बार अच्छी बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में 12 से 14 अगस्त तक 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में भूस्खलन और नदियों के उफान पर होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने पर बोले पंजाब के श्रद्धालु- हमारे गोल्डन टेंपल जाओ नहीं कोई रोक-टोक

ये भी पढ़ें-विधासभा में बोले CM जयराम- विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री का जवाब नहीं सुना और कर दिया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details