शिमला:राजधानी शिमला एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गई है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. शनिवार रात को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है.
हिमाचल के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में अभी दो दिन और मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है. कड़ाके की ठंड के चलते शिमला में तापमान 5 डिग्री पहुंच गया है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.
शनिवार रात कुफरी और फागु में हुई बर्फबारी के बाद रविवार सुबह सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. जिससे लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी के चलते पर्यटन स्थल नारकंडा में वाहनों की आवाजाही पूरे तरीके से ठप है.