हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान में गिरावट - weather change in himachal pradesh

हिमाचल के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में अभी दो दिन और मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है. कड़ाके की ठंड के चलते शिमला में तापमान 5 डिग्री पहुंच गया है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

hp weather update shimla
समूचा हिमाचल ठंड की चपेट में

By

Published : Mar 1, 2020, 11:36 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गई है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. शनिवार रात को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है.

हिमाचल के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में अभी दो दिन और मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है. कड़ाके की ठंड के चलते शिमला में तापमान 5 डिग्री पहुंच गया है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

शनिवार रात कुफरी और फागु में हुई बर्फबारी के बाद रविवार सुबह सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. जिससे लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी के चलते पर्यटन स्थल नारकंडा में वाहनों की आवाजाही पूरे तरीके से ठप है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी, कुल्लु और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. जबकि निचले क्षेत्रों में जम कर बारिश दर्ज की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में तीन डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. वहीं प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम खराब बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details