शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक टाउनहाल करोड़ों खर्च करने के बाद भी बदहाली के आंसू रो रहा है. दीवारों पर दरारें पढ़ने और खिडकियों दरवाजों का पेंट उखड़ने के बाद अब बारिश का पानी टाउन हॉल की बिलडिंग के अंदर आना शुरु हो गया है.
बता दें कि बुधवार रात को हुई बारिश से महापौर के कमरे के बाहर और उप महापौर के कमरे के अंदर पानी आ गया. साथ ही दूसरे कमरे भी पानी से भर गए. बारिश में उप महापौर के टेबल पर और बाहर कमरे में बैठे कर्मचारियों के ऊपर पानी टपकना शुरू हो गया है. नगर निगम ने पर्यटन निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और जल्द इसे दुरुस्त करने को कहा है.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि जब से टाउनहाल को नगर निगम को सौंपा गया है, तब से कोई न कोई समस्या आ रही है. कभी दीवारों से मिट्टी गिर रही है, पेंट उखड़ गया है और अब कमरों में पानी आ रहा है. बीती रात हुई बारिश से पानी अंदर आने के कारण कुछ जरूरी कागजात भी खराब हुए हैं. इस मामले को लेकर एक्सईन से भी बात की गई है और शुक्रवार को दौरा करने को कहा गया है.
बता दें टाउन हॉल शहर की ऐतिहासिक भवनों में से एक है. अग्रेजों के समय से बने इस भवन में छत से पानी टपकता रहता था. इस भवन की हालत सुधारने के लिए 2014 में जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया और 2018 में कार्य पूरा किया गया.
इस भवन को एशियन डेवेलपमेंट बैंक के सहयोग पर्यटन निगम ने आठ करोड़ से इस भवन का जीर्णोद्धार किया गया, लेकिन इस भवन की हालत ज्यादा नहीं सुधर पाई है. हालांकि भवन में कई खामियों के चलते ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया गया है.