हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्कूलों में जल्द शुरू होंगे वर्चुअल क्लास रूम, इस जिला से होगी शुरुआत

By

Published : Oct 12, 2019, 9:01 PM IST

स्कूलों में टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग जल्द वर्चुअल क्लास रूम शुरू करने जा रहा है. गर्ल्स स्कूल पोर्टमोर से इसकी शुरुआत की जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज


शिमला: प्रदेश के जिन स्कूलों में टीचर्स की कमी है उन स्कूलों में जल्द ही वर्चुअल क्लास रूम की शुरुआत की जाएगी. कॉलेजों में वर्चुअल क्लास रूम का कॉन्सेप्ट सफल होने के बाद शिक्षा विभाग अब स्कूली स्तर पर इस कॉन्सेप्ट को शुरू करने जा रहा है.

वर्चुअल क्लास रूम की शुरुआत राजधानी शिमला के गर्ल्स स्कूल पोर्टमोर से की जा रही, जिससे शिमला के दूरदराज क्षेत्रों के 20 स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इन स्कूलों में वो स्कूल शामिल हैं, जहां टीचर्स की कमी है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है.

वीडियो.

बता दें कि वर्चुअल क्लास के जरिए स्टूडेंट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने इन वर्चुअल क्लास रूम की शुरुआत मंडी जिला के आठ कॉलेजों से की थी. इसके सफल क्रियान्वयन के बाद अब स्कूली स्तर पर इसकी शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए शिमला का चयन किया गया है.

कॉलेजों में वर्चुअल क्लासरूम के लिए मंडी को नोडल कॉलेज बनाया गया है, जिससे आसपास के आठ ऐसे कॉलेजों को जोड़ा गया है जहां शिक्षकों की कमी है. इन वर्चुअल क्लासों को हर रोज मॉनिटर किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कॉलेज और स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है वहां वर्चुअल क्लास रूम बेहद फायदेमंद साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details