हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाएंगे विक्रमादित्य सिंह, वीरभद्र सिंह भी थे मंदिर निर्माण के पक्षधर - वीरभद्र सिंह

Vikramaditya singh on Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए पीएम मोदी समेत 7 हजार वीवीआईपी गेस्ट को न्योता भेजा गया है. इस कार्यक्रम के लिए मंदिर ट्रस्ट ने जनता को भी न्योता दिया था. इस बीच कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री ने ऐलान किया है कि वो भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अयोध्या जाएंगे. आखिर एक कांग्रेसी ने ऐसा क्यों कहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 5:54 PM IST

शिमला: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसे लेकर फिलहाल तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें जय श्री राम, जय देव समाज, जय हिमाचल जैसे नारों के साथ-साथ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा गया है कि

अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा में हम भी उपस्थित रहेंगे- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट

हिमाचल में कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहले भी कई बार बीजेपी के हिंदू कार्ड को लेकर बयान देते रहे हैं. साथ ही जय श्री राम से लेकर अन्य धार्मिक नारे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि बीजेपी हमेशा धर्म को राजनीति से जोड़कर चलती है और चुनावों के दौरान हिंदू कार्ड खेलती है लेकिन ये कार्ड हिमाचल में नहीं चलेगा. आस्था या धर्म को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

"मैं हमेशा कहता हूं कि उनसे बड़े हिंदू हम हैं. हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है."- विक्रमादित्य सिंह, कैबिनेट मंत्री, हिमाचल सरकार

पहले भी अपनी पोस्ट में लिखते रहे हैं जय श्री राम

वीरभद्र सिंह भी थे मंदिर निर्माण के पक्षधर-कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह फिलहाल मंडी लोकसभा सीट से सांसद और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. विक्रमादित्य सिंह साल 2017 में पहली बार शिमला ग्रामीण सीट से विधायक बने थे और 2022 विधानसभा चुनाव में दूसरी बार जीतने के बाद उन्हें हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकारी की कैबिनेट में जगह मिली है.

उनके पिता वीरभद्र सिंह भी राम मंदिर निर्माण के पक्ष में थे. साल 2019 में पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए राम मंदिर निर्माण से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे फैसलों का समर्थन किया था. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने हिंदू धर्म का हितैषी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)

कब है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा- दरअसल अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का काम लगभग पूरा हो चुका है और 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करीब 7 हजार वीवीआईपी को न्योता दिया गया है. कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्ष बीजेपी पर राम मंदिर और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं और उससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक बड़ा इवेंट है. जिसे तमाम विपक्ष इसे बीजेपी का चुनाव जीतने के लिए एक और पैंतरा बता रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं, हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड, किसी से सर्टिफिकेट की नहीं जरूरत- विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें:जयराम जी बेगानी शादी में नाच रहे हैं, इलेक्शन रिजल्ट कहीं के और नाटी यहां डाल रहे- विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details