शिमला: बजट सत्र के दौरान सदन में सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायतों में भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंचायतों को सीधी धनराशि जाने से वो उसका प्रयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं, लेकिन इसका सही प्रयोग नहीं हो पा रहा है. पंचायतों में भ्रष्टाचार के बहुत से मामले सामने आए हैं. शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल सदन में उठाया.
मुख्यमंत्री ने कहा जब हमने कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की तो भारी संख्या में ग्रामीण हमारे पास आ गए. इसके अलावा जब पंचायत प्रधान को ससपेंड करते हैं तो मामले को लेकर कहा जाता है कि राजनीतिक आधार पर कार्रवाई की जा रही है.