हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिकी राजदूत कानथ पहुंचे रिपोर्टिंग रूम, पुलिस सुरक्षा को बताया बेहतर

शनिवार को अमेरिकी राजदूत कानथ ने शिमला के मालरोड स्थित रिपोर्टिंग रूम में जाकर एसपी शिमला मोहित चवाला के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शिमला पुलिस के कोरोना के दौरान किए कार्यों की सराहना की.

US Ambassador Kanath meeting with SP Shimla Mohit Chawal in shimla
फोटो.

By

Published : Nov 7, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 8:10 PM IST

शिमला:अमेरिकी राजदूत कानथ ने शनिवार को शिमला के मालरोड स्थित रिपोर्टिंग रूम में जाकर एसपी शिमला मोहित चवाला के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शिमला पुलिस के कोरोना के दौरान किए कार्यों की सराहना की.

इसके बाद उन्होंने पुलिसिंग में कैसे सुधार किया जा सकता है. इस बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. अमेरिका के राजदूत ने शिमला में कानून व्यवस्था की तारीफ की और पुलिस सिक्योरटी को बेहतर बताया. इसके बाद अमेरिका के राजदूत कानथ ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ स्टीम इंजन का सफर किया.

फोटो.

स्टीम इंजन के माध्यम से सफर करने के लिए उनका दल दो बजे शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ. इस दौरान रेल विभाग के तीन अधिकारी भी उनके साथ शिमला तक कैथलीघाट तक सफर करते गए. कोरोना काल में दौरान गर्मियों में इस बार स्टीम इंजन नहीं चल सका था.

पहले लॉकडाउन रहा तो बाद में सैलानियों की संख्या न के बराबर रही. इस सीजन में स्टीम इंजन नहीं चला था. शुक्रवार को इन्होंने शिमला के रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. इस दौरान इन्हें स्टीम इंजन के बारे में भी जानकारी दी गई थी.

शुक्रवार को ही इन्होंने इसमें जाने की इच्छा जताई थी. शनिवार को दोपहर दो बजे इन्होंने सफर शुरू करने से पहले कहा कि इसके बारे में पढ़ा था. इसलिए इच्छा हुई की इसमें सफर किया जाए. शिमला पुलिस के कार्यों की सराहना की.

Last Updated : Nov 7, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details