हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम और पार्टी अध्यक्ष का सुना संबोधन: त्रिलोक जम्वाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि शनिवार को सेवा ही संगठन कार्यक्रम में समस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने अपनी एक छोटी टोली में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन सुना.

By

Published : Jul 4, 2020, 10:57 PM IST

Seva he Sangathan program
भारतीय जनता पार्टी

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि शनिवार को सेवा ही संगठन कार्यक्रम में समस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने अपनी एक छोटी टोली में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन सुना.

महामंत्री ने बताया की बीजेपी पूरे देश में सेवा के काम किए हैं, जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पूरे देश में बीजेपी ने 22 करोड़ से अधिक फूड पैकेट बांटे, 5 करोड़ से अधिक फेस कवर का वितरण किया.

वीडियो.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में 7 राज्यों ने अपनी प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखी और हिमाचल प्रदेश में अपनी विस्तृत रिपोर्ट पहले ही केंद्र को भेज दी है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने भी सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत 5 लाख लोगों को फूड पैकेट वितरित किए, 1 लाख लोगों को राशन किट वितरित की और 22 लाख से अधिक लोगों को फेस मास्क वितरित किए.

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि बीजेपी केवल सत्ता में आने के लिए राजनीति नहीं करती. उन्हें बताया कि इस महामारी में बीजेपी की ओर से बड़े स्तर पर सेवा के काम किए गए हैं. बीजेपी में सबसे पहले देश, फिर पार्टी और स्वयं को सबसे अंत में रखकर काम किया जाता है.

कोरोना संकट में हमारा ये महायज्ञ, ये सेवा यज्ञ नहीं रुकेगा. महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई नही रुकेगी. कोरोना संकट में हमें खुद भी सावधानी रखनी है और दूसरों को भी जागरूक करते रहना है. बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ- सात 'स' की शक्ति सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना औऱ संवाद लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कोरोना की लड़ाई में भरपूर रूप से इसका प्रभाव दिखाई दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details